Devoleena Bhattacharjee First Eid 2023: आज यानी 22 अप्रैल 2023 को पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. टेलीविजन स्टार्स भी धूमधाम से इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. ‘साथ निभाना साथिया’ (Saath Nibhaana Saathiya) की गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) भी शादी के बाद अपनी पहली ईद सेलिब्रेट कर रही हैं. उनकी सासू मां ने उन्हें ईद पर तोहफा भी दिया है.देवोलीना भट्टाचार्जी ने पिछले साल शानवाज शेख के साथ कोर्ट मैरिज की थी. इससे पहले उन्होंने कई सालों तक शानवाज को डेट किया था. अब शादी के बाद देवोलीना अपनी पहली ईद सेलिब्रेट कर रही हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देवोलीना ने अपना ईद सेलिब्रेशन का प्लान शेयर किया है. देवोलीना ने कहा, “मेरे हसबैंड से पहले वह कई सालों तक मेरे दोस्त रहे हैं. मैंने रोजा के दौरान और ईद सेलिब्रेशन में काफी मदद की है, लेकिन जब हम ऑफिशियली एक साथ हैं तो एक पत्नी के रूप में मैं अपना बेस्ट दूंगी.”
Devoleena Bhattacharjee First Eid 2023: Today i.e. on 22 April 2023, the festival of Eid is being celebrated all over the country. Television stars are also celebrating this day with great pomp. Gopi Bahu aka Devoleena Bhattacharjee of 'Saath Nibhaana Saathiya' is also celebrating her first Eid after marriage. His mother-in-law has also given him a gift on Eid.
#DevoleenaBhattacharjeeFirstEidCelebration