भारत का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र जम्मू-कश्मीर में बन रहा है. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर की चेनानी तहसील के मंतलाई गांव में इस योग केंद्र का निर्माण किया जा रहा है. मंतलाई गांव हिमालय के जंगलों की गोद में स्थित है. तवी नदी के तट पर स्थित यह गांव मैदानों और पहाड़ियों के बीच स्थित है. योग केंद्र की इमारत बड़े पिरामिड के आकार में बनाई गई है. अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र में स्विमिंग पूल, व्यापार सम्मेलन केंद्र, हेलीपैड,जैसी कई सुविधाएं हैं
International yoga center, mantalai international yoga centre, udhampur, jammu kashmir, उधमपुर योग केंद्र, Jammu Kashmir Yoga Center, Mantalai, Udhampur, Yoga Center, Yogaguru Dheerendra Brahmchari,jammu kashmir udhampur yoga centre, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#JammuKashmir #Udhampur #YogaCentre