The mortal remains of soldier Nikhil Sharma were consigned to flames on the banks of Devika river in Udhampur with full military honours on Thursday in Jammu and Kashmir. Amid a swarm of people’s bugles sounded the last post, the mortal remains of the brave heart were consigned to flames on the banks of Devika river, said a Defence official.
जब तक सूरज चाद रहेगा, शहीद निखिल शर्मा तेरा नाम रहेगा, भारतीय सेना जिंदाबाद और भारत माता के जयघोषों के बीच ऊधमपुर के लाल शहीद निखिल शर्मा पंचतत्व में विलीन हो गए। पावन देविका घाट पर सैकड़ों नम आखों ने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। मंगलवार रात को उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे टंगडार सेक्टर में हिमस्खलन की चपेट में सेना की अग्रिम चौकी आ गई थी। इस हादसे में ऊधमपुर निवासी निखिल शर्मा शहीद हो गए थे.
#JammuKashmir #IndianArmy #OneindiaHindi