महिलाओं के खिलाफ अपराध से लड़ने के लिए ‘निर्भया कोष' (निर्भया फंड) के तहत मुंबई पुलिस द्वारा खरीदे गए कुछ वाहनों का उपयोग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के विधायकों और सांसदों को ‘वाई-प्लस' सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जा रहा है. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी रविवार को दी. अब इस मामले ने महाराष्ट्र में एक और नए विवाद को जन्म दे दिया है.
#Nirbhaya #mumbaipolice #eknathshinde #bjp #devendrafadnavis #Minister #mla #aadityathackeray #hwnews