दिल्ली: शाहदरा जिले के गांधी नगर मार्केट स्थित देव लोग गली में एक दुकान में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम को सुबह 8:47 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। यह घटना गांधी नगर थाने के पास हुई है, और मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
#GandhiNagarFire #ShahdaraIncident #DelhiFire #EmergencyResponse #FireSafety #MarketFire