#Ambala #MeenaDhingraBjp #HJPRajesh
अंबाला नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव सर्वसम्मति से पूरा हो गया। सीनियर डिप्टी मेयर के लिए बीजेपी से मीना ढींगरा को नियुक्त किया गया। वहीं डिप्टी मेयर के लिए हजपा के राजेश मेहता को सर्वसम्मति से चुन लिया गया। दो दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए विजय चौधरी चुनाव से दूर दिखाई दिए।