#HaryanaSportsPerson #ArjunAward #AmitPanghal
बुधवार शाम आयोजित समारोह में देश के 25 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इनमें हरियाणा के पांच खिलाड़ी भी शामिल हैं। ये खिलाड़ी मुक्केबाज अमित पंघाल, एथलीट सीमा पूनिया, कुश्ती खिलाड़ी अंशु मलिक व सरिता मोर और बैडमिंटन के पैरा खिलाड़ी तरुण ढिल्लों हैं। अमित पंघाल की जगह उनकी मां ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया।