#HaryanaSportsMinister #SandeepSingh #Chandigarh
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ बयान दर्ज कराने के लिए शिकायतकर्ता महिला कोच सेक्टर-43 स्थित जिला आदालत पहुंची। जहां पर तेजप्रताप सिंह बाजवा की कोर्ट में पेश हुई। सुबह 10.30 बजे बंद कमरे में बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हुई और लगभग दो घंटे से अधिक तक बयान दर्ज हुए। कोर्ट रूम से बाहर आने के बाद पीड़ित महिला कोच ने कहा कि सबसे पहले संदीप सिंह को मंत्री पद से हटाया जाए और इसके साथ ही उन्हें तुरंत गिरफ्तार भी किया जाए।इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी पीड़िता महिला कोच को जांच के मामले में ही मंत्री संदीप सिंह के आवास पर लेकर गई।