Ravish Kumar ने क्यों हर बार की 'गोदी मीडिया' और पत्रकारिता के पतन की बात | ExclusiveInterview

Jansatta 2022-12-01

Views 14

Ravish Kumar Executive Interview: जाने माने टीवी होस्ट और जर्नलिस्ट रवीश कुमार (Ravish Kumar) ने एनडीटीवी (NDTV) से इस्तीफा दे दिया है। रवीश ने कहा कि अब वो अपने यूट्यूब चैनल (Ravish Kumar Youtube Channel) के जरिए अपनी पत्रकारिता को आगे बढ़ाएंगे। अडानी समूह (Adani Group) के एनडीटीवी को टेकओवर करने की खबर के बाद से ही रवीश कुमार के भविष्य पर सवाल उठाये जाते रहे हैं। मगर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से प्रणय राय (Prannoy Roy) और राधिका रॉय (Radhika Roy) के इस्तीफा देने के तुरंत बाद रवीश कुमार ने भी आखिरकार अपना त्यागपत्र देकर तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया। 3 साल पहले मैग्सेसे अवार्ड (Magsaysay Award) जीतने के बाद रवीश कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) से खास बातचीत की थी और पत्रकारिता समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की थी....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS