देहरादून में किसानों की महापंचायत चल रही है। किसान अपनी विभिन्न मांगों के पूरा न होने से सरकार से नाराज हैं। और इसी के चलते महापंचायत कर रहे हैं। किसानों की मुख्य मांगे हैं, सभी फसलों एमएससी की गारंटी सरकार दे। इसके अलावा किसान लगातार कर्ज माफी की मांग भी कर रहे हैं।
#formernews
#rakeshtikait #utrakhand