After the mahapanchayat in Jind, Haryana, against the agricultural laws, Rakesh Tikait, Chief of the Indian Farmers Union has burnt the bugle against the Center. When the stage broke during the mahapanchayat at Jind's Kandela, Rakesh Tikait said that it happens to the fortunate. Earlier, challenging the central government, Tikait said on the platform that if the government does not agree then farmers will march with 44 lakh tractors.
कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा के जींद में हुई महापंचायत के बाद भारतीय किसान यूनियन के चीफ राकेश टिकैत ने केंद्र के खिलाफ बिगुल फूंका है। जींद के कंडेला में महापंचायत के दौरान मंच टूटने पर राकेश टिकैत ने कहा कि ऐसा भाग्यवान लोगों के साथ होता है। इससे पहले केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए टिकैत ने मंच पर कहा कि अगर सरकार नहीं मानती है तो किसान 44 लाख ट्रैक्टरों के साथ मार्च करेंगे
#FarmerProtest #JindMahapanchayat #oneindiahindi