गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन बचे है और इसी दौरान बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। बीजेपी के इस संकल्प पत्र में वादों की भरमार है और भाजपा ने 5 सालों में 20 लाख नौकरियां देने का वादा किया है आइए बताते है की क्या है बीजेपी के मेनिफेस्टो की मुख्य बातें। बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी करते वक्त बीजेपी अध्यक्ष JP nadda, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल मौजूद थे।
#uniformcivilcode #bjp #gujaratelection2022 #jpnadda #narendramodi #gujaratvidhansabhachunav #amitshah #india #hwnews