The BJP has promised three lakh jobs to teachers within the first year, five lakh jobs in the IT sector for which it has promised to build a 'next generation IT hub'. The party has also promised one lakh jobs in the medical sector and 10 lakh jobs in the agriculture sector.
बिहार में तेजस्वी यादव के जिस चुनावी वादे को लेकर जेडीयू और बीजेपी उन्हें घेरने में जुटी हुई थी, अब वही वही वादे कहीं आगे बढ़कर बीजेपी ने भी अपने संकल्प पत्र में कर दी है. हम बात कर रहे हैं तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरियों के वादे का. जिसपर सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी लगातार सवाल खड़े कर रहे थे. दोनों ही नेता इतनी नौकरियों के लिए फंड नहीं होने की बात कहकर उसका मजाक उड़ा रहे थे.
#BiharAssemblyElection2020 #NitishKumar #TejashwiYadav #OneindiaHindi