As the dates of Bihar assembly elections are getting closer, the election campaign of all the parties is getting faster. At the same time, the verbal war between Nitish Kumar and Tejashwi Yadav continues. In Madhubani, Tejashwi Yadav addressed the election rally. During this time, he repeatedly attacked Nitish Kumar and said that Nitish Kumar ruined the health, industry sector.
जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं, सभी दलों का चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है. वहीं नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में जुबानी जंग जारी है. मधुबनी में तेजस्वी यादव ने चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान जमकर नीतीश कुमार पर बार किया और कहा कि नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य, उद्योग क्षेत्र को बर्बाद कर दिया.
#TejashwiYadav #NitishKumar #oneindiahindi