The rhetoric between JDU leader and Chief Minister Nitish Kumar and Chief Opposition RJD's CM candidate Tejashwi Yadav seems to be reaching a peak. In this sequence, now Tejashwi Yadav, presenting himself as the Chief Ministerial candidate, has openly challenged Nitish Kumar to debate before the elections. And said that whenever you want, Nitish Kumar should debate me on any issue.
जेडीयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी के CM कैंडिडेट तेजस्वी यादव के बीच एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी चरम पर पहुंचती दिख रही है. इसी क्रम में अब तेजस्वी यादव ने खुद को बतौर मुख्यमंत्री उम्मीदवार पेश करते हुए नीतीश कुमार को चुनाव से पहले बहस की खुली चुनौती दी है. और कहा है कि जब जहां चाहें मुझसे किसी भी मुद्दे पर नीतीश कुमार डिबेट कर लें.
#BiharElection2020 #TejashwiYadav #oneindiahindi