कुछ दिनों गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने है. इस चुनाव के नतीजे 2024 के लोकसभा चुनाव पर काफी असर डालेंगे. अगर बीजेपी के हाथ से गुजरात चला जाता है और तो इसे पीएम मोदी और अमित शाह की सबसे बड़ी हार मानी जाएगी. इस शो में मैं आपको बीजेपी से जुडी ही कुछ ऐसी चीजें बताऊंगा जो इस चुनाव में उसके खिलाफ जा सकती है.
#gujaratelection2022 #vidhansabha #bjp #bhupendrapatel #narendramodi #amitshah #Gujarat #gujaratinews #congress #hwnews