Himachal Pradesh विधानसभा चुनाव के लिए Gujarat पर फोकस के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Himachal Pradesh को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। सभी के जहन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार भी Gujarat और Himachal Pradesh में बीजेपी की धाक बनने वाली है या कोई दूसरी पार्टी अपना दबदबा बनाने में कामयाब होगी. दोनों ही चुनाव काफी अहम है...दोनों ही राज्यों में कब-कब चुनाव होने वाले हैं इस पर आज दोपहर 3 बजे तक साफ हो जाएगा
#electioncommission #gujratelection2022 #himachalpradeshelection