(Tabassum Govil) (Actress Tabassum Passed Away) (Tabassum Passes Away) (Tabassum Biography) (Tabassum Life Journey) (Tabassum Profile) (Tabassum Govil Passes Away) (Tabassum death) भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) (Bollywood) जगत से एक बेहद दुखद ख़बर आई है। सिने जगत की एक जानीमानी हस्ती, सीनियर एक्ट्रेस और बचपन से ही फिल्मों में अपनी शानदार अदायग़ी से, दर्शकों का मन मोह लेने वाली अभिनेत्री तबस्सुम गोविल अब हमारे बीच नहीं रहीं (Tabassum Govil is no more)। उन्होंने 78 वर्ष की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उन्हें कुछ घंटे के अंतराल पर 2 बार दिल का दौरा पड़ा था, (Tabassum Cardiac arrest) जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी रही और आखिरकार जिंदगी की जंग हार गईं। उनके निधन से (Bollywood) बॉलीवुड में शोक की लहर है (There is a wave of mourning in Bollywood)। तबस्सुम गोविल उस दौर की अदाकारा थीं, जिन्होंने फिल्मों के ब्लैक एंड व्हाइट दौर में भी काम किया, फिर जब पहली बार दूरदर्शन लॉन्च हुआ, तो उसमें भी वो दर्शकों के बीच बेहद पसंदीदी कार्यक्रम फूल खिले हैं गुलशन गुलशन (Phool Khile hain Gulshan Gulshan) की होस्ट रहीं। जिसमें उन्हें खूब पसंद भी किया गया। इसके बाद जब दौर बदला और फिल्में रंगीन हुईं तो वो उसमें भी नज़र आईं। यानि वो भारत में फिल्मों और टेलिविज़न के हर बदलते दौर की साक्षी भी रहीं और उसमें भागीदार भी रहीं। 21 नवंबर को सांताक्रुज के आर्य समाज मंदिर में उनके शोक में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। (Tabassum family) (Tabassum Son)
Tabassum Govil, Tabassum Passes away, Tabassum death, Tabassum dies Due To Cardiac Arrest, Tabassum demise, Tabassum Heart attack, Tabassum Govil Dies At 78, तबस्सुम गोविल, Tabassum career, Tabassum age, tabbasum death legendry actress, Tabassum cardiac arrest, Tabassum life, Tabassum bollywood, Tabassum, baby Tabassum, celebs mourn loss of Tabassum Govil, Bollywood, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#TabassumGovil #Tabassum #TabassumPassesaway #TabassumGovilPassesaway #Tabassum death #Tabassumdemise #TabassumHeartattack #Heartattack #TabassumBiography