Abdul Qadir dies of cardiac arrest, when sachin Teandulkar hits 4 sixes to Qadir | वनइंडिया हिंदी

Views 1

Legendary Pakistan leg-spinner Abdul Qadir died after suffering a cardiac arrest in Lahore on Friday. The former Pakistan cricketer was 63.Abdul Qadir was rushed to the Services Hospital in Lahore but all the efforts to save him went in vain, according to Pakistan media. Qadir is survived by his wife, 4 sons and a daughter who is married to Pakistan wicketkeeper-batsman Umar Akmal.Abdul Qadir had represented Pakistan in 67 Tests and 104 ODIs betwwen 1977 and 1993.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल कादिर का शुक्रवार रात निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। सचिन तेंडुलकर ने 1989 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था, पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर मैच खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हो सका। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 30-30 ओवर का एक प्रदर्शनी मैच हुआ। इस मैच के दौरान कादिर ने सचिन से कहा कि वो उनके खिलाफ छक्का नहीं मार सकते।सचिन की स्ट्राइक आई और गेंदबाज के रूप में अब्दुल कादिर थे, तो सचिन ने दिखाया कि उनकी बल्लेबाजी में कितना दम है। सचिन ने उस और में कुल 28 रन बनाए। 6 गेंदों पर उन्होंने 4 छक्के लगाए थे।

#AbdulQadir #PakistanispinnerAbdulQadir #SachinTendulkar

Share This Video


Download

  
Report form