bigg boss 16 में अर्चना गौतम और शिव ठाकरे (Archana Shiv)के बीच बड़ा झगड़ा हो गया है, जिसके बाद घर के ये दो सदस्य छा गए हैं। अर्चना ने शिव पर हाथ उठाया और फिर बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखाया। लेकिन लेटेस्ट एपिसोड (bigg boss 16 latest Episode) की बात करें तो इस एपिसोड में भी जमकर लड़ाई झगड़े हुए। बीते एपिसोड में भी साजिद गोरी को समझाने की कोशिश कर रहे थे। वैसे तो झगड़ा साजिद खान और गोरी नागोरी (sajid khan gori nagori)में हुआ था, लेकिन बीच में शिव ठाकरे (shiv thakare) घुसे और फिर अर्चना भी खुद को रोक नहीं पाईं। हालांकि इस बात के लिए अर्चना की क्लास भी लगी। वहीं ये सब देखने के बाद सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे को भी जमकर लताड़ा जा रहा है।
Credits- Colors TV & Voot App
bigg boss 16, shiv thakare troll, shiv thakare sajid khan, sajid khan shiv thakare, bigg boss 16 archana, archana gautam shiv thakare, archana gautam bigg boss, bigg boss News, bigg boss News in Hindi, Latest bigg boss News,शिव ठाकरे साजिद खान, शिव ठाकरे ट्रोल, शिव ठाकरे अर्चना गौतम, अर्चना गौतम बिग बॉस 16, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#biggboss16 #shivthakare #sajidkhan