चुनाव के ऐलान के साथ बीजेपी में बगावत शुरू हो गयी है। बीजेपी के कई सारे नेता टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज़ है और ये लोग निर्दलीय चुनाव लड़ रहें है। बीजेपी नेता अभिषेक ठाकुर सुन्दर नगर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार है इनके पिता रूप सिंह ठुकर हिमचाल प्रदेश भाजपा कारसमिति के सदस्य है और पूर्व मंत्री है।
#HimachalPradeshElection #BJP #Congress #PriyankaGandhi #RahulGandhi #Election #NarendraModi #HWNews