BJP Challenges Bengal Elections: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Elections) का बिगुल बजने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य में अपना सब कुछ झोंक दिया है। पीएम मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) समेत शीर्ष पार्टी नेताओं का जमावड़ा और मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakroborty) से लेकर मुकुल रॉय (Mukul Roy) और बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) जैसे स्थानीय नेताओं (Local Leaders) ने सघन चुनाव अभियान छेड़ रखा है...मगर महंगाई पर जनता की नाराजगी, बागी उम्मीदवार, सीएम के चेहरे की कमी (CM Face) जैसी समस्याओं से पहले से ही जूझ रही बीजेपी की मुश्किलें ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) ने व्हीलचेयर (Wheelchair) पर चुनाव प्रचार (Election Campaign) शुरु करके और भी बढ़ा दिया है...
#MamataBanerjee #BengalElection2021 #बंगालचुनाव