#RohtakPgi #BondPolicy #MbbsStudentsProtest
एमबीबीएस में प्रवेश के लिए 10 लाख रुपये की बांड पॉलिसी का मुद्दा गरमाता जा रहा है। पीजीआई में एमबीबीएस के विद्यार्थियों का धरना प्रदर्शन वीरवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। बुधवार को प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने काउंसिंलिंग रुकवा दी थी।और रातभर छात्रों ने खुले आसमान के नीचे विरोध प्रदर्शन किया।