Fire In Bus: बिहार के नालंदा जिले में पिछले 15 दिनों के अंदर गाड़ियों में आग लगने का दो मामला सामने आ चुका है। कुछ दिन पहले नालंदा जिले के दीपननगर थाना क्षेत्र में कार में अचानक आग लग गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से चालक की जान बची थी। वहीं बुधवार को नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर स्थित बस स्टैंड में खड़ी बस में आग लगने का ताजा मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की अहले सुबह अचानक स्टैंड में खड़ी बस से आग लग गई।