कानपुर के शताब्दी ट्रैवल्स की बस झांसी के एरच बांध की पुलिया पर पलट गयी। बस पलटते ही उसमें आग लग गयी जिससे अफरा-तफरी मच गयी। जब तक आग विकराल रूप धारण करती सवारियां बस से निकल आयीं। दर्जन भर लोग बस पलटने से घायल हुए।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-fluttering-bus-in-jhansi-fire-1145697.html