T-20 World Cup 2022 में भारत की जीत पर बच्चों का जश्न, पाकिस्तान को हराया

Amar Ujala 2022-10-23

Views 2

पल पल बदलते मैच के समीकरण,हर गेंद पर तनाव और सरहद के आर पार थमी हुई सांसें। आखिरकर विराट कोहली का बल्ला शाहीन शाह अफरीदी एंड कंपनी पर भारी पड़ा और उन्होंने टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान पर भारत को चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाकर देश को दीवाली का यादगार तोहफा दिया। इस दौरान कानपुर के किदवई नगर क्रिकेट मैदान में बच्चों झंड़ा लेकर जश्न मनाया। बच्चों ने बताया कि ये काफी अच्छा मैच था जिसको देखने में मजा आ गया।
#indiawin #indiapakisthan #t20worldcup

Share This Video


Download

  
Report form