Congress President: कांग्रेस की सियासत में एक नया दौर शुरू हुआ है और इस दौर के लीडर का नाम है मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge New President Of Congress), आज आपको मल्लिकार्जुन खड़गे की कहानी दिखाएंगे, एक लड़का जिसने मां को दम तोड़ते देखा, जंगलों में भी रहा और फिर विधायक बना और आज कांग्रेस जैसी विशाल पार्टी की कमान संभाल रहा है.