दिल्ली की एक अदालत ने जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्या मामले में ओलंपियन सुशील कुमार और 17 अन्य के खिलाफ कई धाराओं के तहत आरोप तय किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार सुशील समेत `18 लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा, गैरकानूनी
सभा और अन्य धाराओं के तहत आपराधिक साजिश रचने के आरोप तय हुये हैं. वहीं कोर्ट ने 2 फरार आरोपियों के खिलाफ भी आरोप तय किए हैं.
#SushilKumar #SagarDhankar #DelhiHighCourt #Wrestler #Olympic #Medalist #Murder #Verdict #Accused #DelhiHC #HWNews