Olympic medallist Sushil Kumar's role is under scanner after his name emerged in connection with a brawl that led to the death of a wrestler inside the Chhatrasal Stadium complex in north Delhi, police said on Wednesday.According to police, a 23-year-old wrestler died and his two friends got injured after they were allegedly brutally assaulted by other wrestlers inside Chhatrasal Stadium in northern part of city.
भारत के लिए ओलंपिक खेलों में दो-दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस ने हत्या के मामले में फरार घोषित कर दिया है, पहलवान सुशील कुमार की तलाश में पुलिस जगह- जगह छापेमारी कर रही है, सुशील कुमार पर हत्या का आरोप लगा है, जुनियर नेशनल चैंपियनशिप विजेता की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस, पहलवान सुशील कुमार की तलाश कर रही है, दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में मंगलवार 3 मई को पहलवान के दो गुटों में झगड़ा हो गया, मामला हाथापाई से शुरू हुआ और गोलियां तक चली।
#SushilKumar #Olympicmedallist #DelhiPolice