मध्यप्रदेश की सियासत में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बनता नजर आ रहा है। 21 सितंबर से जारी युवाओं के आंदोलन में अब कांग्रेस भी आर-पार की लड़ाई करने के मूड में है। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी सरकार को अल्टीमेटम दिया है। पटवारी का कहना है कि अगर दो हफ्ते में युवाओं की भर्ती और पीएससी रिजल्ट जारी नहीं किया गया तो वो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर छात्रों की मांगें नहीं मानीं गई तो वह पीएससी दफ्तर के सामने हड़ताल करेंगे।