लोकसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस संगठन में बदलाव की मांग उठना चाहिए. मंत्री जीतू पटवारी ने न्यूज 18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि संगठन में वक्त के साथ बदलाव होना जरूरी है, ये निर्णय सही समय पर हाईकमान करेगी, उन्होंने मांग की है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया परफैक्ट मैन हैं. मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि कि सिंधिया अनुभवी, अच्छे इंसान, आक्रमक, सकारात्मक सोच के व्यक्ति हैं. गुना की जनता को पक्षाताप हो रहा है, साथ ही कहा कि ‘मेरा नाम पीसीसी चीफ पद की रेस में नहीं है, प्रदेश संगठन में बदलाव जरूरी है, वक्त के साथ बदलना भी चाहिए. हालांकि ये निर्णय हाईकमान को लेना है’. मंत्रिमंडल के विस्तार पर जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि वो मंत्रिमंडल विस्तार करेंगे या फिर नहीं. .