राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) ने रविवार को देश में बढ़ती बेरोजगारी और गरीबी को लेकर बयान दिया था। उन्होंने गरीबी को दानव बताकर इसे जल्द खत्म करने की सलाह दी थी। अब संघ के इस बयान पर कांग्रेस ने भी जवाब दिया है। कांग्रेस ने होसबाले के बयान पर जवाब देते हुए कहा कि उसकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का असर है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बेरोजगारी और आय में बढ़ती असमानता पर चिंता व्यक्त की है।
#Congress #RSS #DigvijaySingh
digvijaya singh, bharat jodo yatra, rahul gandhi, rss, mohan bhagwat, ramdev, Digvijay Singh target rss, jairam ramesh, SS , poverty , rising income inequality, Dattatreya Hosabale , Dattatreya Hosabale on poverty, congress attack on rss leaders, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़