Digvijay Singh का RSS पर निशाना, कहा- 'भारत जोड़ो यात्रा' से जाने लगे मदरसे। वनइंडिया हिंदी

Views 47

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) इस वक्त पंजाब में है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर का सफर तय कर रही है। जैसे-जैसे कांग्रेस ( Congress) की ये यात्रा आगे बढ़ रही है सियासी गलियारों में नए-नए बयान सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने RSS की तुलना कौरवों से करके इस सर्द मौसम में सियासी पारा बढ़ाया था, तो अब राहुल का गुरू कहे जाने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) RSS को लेकर बयान दिया है। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा का असर RSS पर भी पड़ रहा है यही वजह है कि RSS के लोग मस्जिद जाने लगे हैं।

bharat jodo yatra, Digvijay Singh, Rahul Gandhi, Congress, RSS, bharat jodo yatra impact On RSS, RSS, madrasa पर भी भारत जोड़ो यात्रा का प्रभाव, आरएसएस, राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, भारत जोड़ो यात्रा, मदरसा, मस्जिद

#bharatjodoyatra
#rss
#DigvijaySingh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS