Dussehra or Vijayadashami is celebrated on the tenth day of Shukla Paksha of Ashwin month to commemorate the victory of religion over unrighteousness. This time the festival of Dussehra will be celebrated on October 05, 2022. Shardiya Navratri ends on Navami Tithi and Ravana Dahan is done on Dashami Tithi. There is also a tradition of worshiping weapons on this day. On this day Lord Shri Ram is also worshiped. So let's know the auspicious time, method of worship and importance.
अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा या विजयादशमी को अधर्म पर धर्म की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस बार दशहरा का पर्व 05 अक्टूबर, 2022 को मनाया जाएगा। नवमी तिथि को शारदीय नवरात्रि का समापन होता है और दशमी तिथि को रावण दहन किया जाता है। इस दिन अस्त्रों के पूजन की भी परंपरा है। वहीं इस दिन भगवान प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना भी की जाती है। तो चलिए जानते हैं शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व।
#Dussehra2022 #Pujavidhi #Shubhmuhurat