According to Hindi Panchang, Ganga Dussehra is celebrated on the tenth day of Shukla Paksha in Jyestha month. On 1 June this year is Ganges Dussehra. On this day, bathing and meditating in the Ganges river gets rid of all sins. On this day, donation is also very special. Religious belief is that a person's sins are erased by the remembrance of Ganga. This river is considered the most sacred river in Hinduism. Hence, she is called as mother. Know ganga dussehra puja vidhi during lockdown.
हिंदी पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस साल 1 जून को गंगा दशहरा है। इस दिन गंगा नदी में स्नान-ध्यान करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इस दिन दान का भी अति विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यता है कि गंगा नाम के स्मरण मात्र से व्यक्ति के पाप मिट जाते हैं। हिन्दू धर्म में इस नदी को सबसे पवित्र नदी माना गया है। अतः इन्हें मां कहकर पुकारा जाता है। लॉकडाउन में इस बार कैसे करें गंगा दशहरा पूजा ।
#GangaDusshera2020 #GangaDussehra2020Date #GangaDussehraPujaVidhi