350 Hot Spots Of Stubble Burning Marked In Haryana|पराली जलाने वालों पर सैटेलाइट की निगाहें|Farmer

Amar Ujala 2022-09-30

Views 15K

#Haryana #StubbleBurning #Parali
हरियाणा में सरकार ने पराली जलाने के 350 हॉटस्पॉट को चिन्हित किया है। यहां निगरानी के खातिर नंबरदारों की तैनाती की गई है। साथ ही हर साल की तरह सैटेलाइट के माध्यम से भी पराली जलाने की घटनाओं पर निगरानी रखी जा रही है। कृषि विभाग की रिपोर्ट में जिन 13 जिलों को पराली जलाने के मामलों में चिन्हित किया गया है, उनमें करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, अंबाला, सिरसा, फतेहाबाद, यमुनानगर, पलवल, पानीपत, जींद, सोनीपत और रोहतक शामिल हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS