मलाइका अरोड़ा, काजल अग्रवाल, श्रुति हसन, उर्वशी रौतेला यह वो सेलिब्रिटीज हैं जो ब्लैक वाटर पीते हैं...इनके अलावा भी कई स्पोर्ट्सपर्सन और बॉलीवुड सेलेब्स भी खुद को फिट रखने के लिए काला पानी यानी एल्कालाइन वाटर का सेवन करते हैं... लेकिन यह ब्लैक वाटर होता क्या है...ये सिर्फ एक स्टेटस सिंबल है या फिर सच में इसे खास तरह के फायदे के लिए इस्तेमाल किया जाता है...चलिए जानते हैं, इस पानी की खासियत....