रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की सुरक्षा में इजाफ किया गया है, गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक मुकेश अंबानी को अब Z प्लस कैटेगरी (Z Plus Security)की सुरक्षा दी गई है. सूत्रों की मुताबिक यह फैसला खुफिया एजेंसी (IB) की रिपोर्ट के बाद लिया गया है। आईबी की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अंबानी की सुरक्षा को खतरा है। इसके बाद गृह मंत्रालय की तरफ से मुकेश अंबानी की सुरक्षा को बढ़ा कर 'Z +' श्रेणी कर दिया। इससे पहले अंबानी को सिर्फ Z श्रेणी की ही सुरक्षा मिलती थी।
#MukeshAmbani #ZPlusSecurity #Reliance
मुकेश अंबानी, मुकेश अंबानी को खतरा, मुकेश अंबानी को मिली जेड प्लस सुरक्षा, मुकेश अंबानी की सुरक्षा बढ़ाई गई, गृह मंत्रालय, Mukesh Ambani, Mukesh Ambani threatened, Mukesh Ambani got Z plus security, Mukesh Ambani, threat to mukesh ambani, mukesh ambani seurity, home ministry, ib, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़