ग्वालियर, 26 सितम्बर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा पीएफआई से आरएसएस की तुलना किए जाने वाले बयान पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जो व्यक्ति जाकिर नाइक को शांति दूत बताते हो उनसे उम्मीद भी क्या की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरएसएस को दिग्विजय सिंह के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।