#bjp #rss #prashantkishor
प्रशांत किशोर ने अफसोस जताया कि उन्हें यह महसूस करने में काफी समय लगा कि गोडसे की विचारधारा को गांधी की कांग्रेस को ही पुनर्जीवित कर हराया जा सकता है और यह बेहतर होता कि मैं नीतीश कुमार जगन मोहन जैसे लोगों की मदद करने के बजाय उस दिशा में काम करता। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को भाजपा-आरएस गठबंधन की तुलना कॉफी से की। किशोर ने कहा कि भाजपा इसमें झाग की तरह है जो ऊपरी हिस्से में रहता है, जबकि असली चीज नीचे आरएसएस है जो उसका मूल शरीर है।