#agranews #rainning #upnews
आगरा समेत आसपास के जिलों में बुधवार रात से तेज बारिश हो रही है, जिससे शहरों में सैलाब जैसे हालात हो गए हैं। सड़कों पर जलभराव हो गया है। मकानों, दुकानों और सरकारी कार्यालयों में पानी भर गया है। फिरोजाबाद, कासगंज और एटा जिलों में बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है। आगरा के कई स्कूलों ने रेनी-डे घोषित छुट्टी कर दी है। बीते 24 घंटों में 48 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसका असर प्रख्यात राम बारात और जनकपुरी महोत्सव पर भी देखने को मिला है।