राजू श्रीवास्तव की मौत की खबर सुनकर हर किसी की आंख भर आई। उनकी जीवंत हंसी-ठिठौली अब हम कभी नहीं देख पाएंगे। ठेठ कनपुरिया बोली में अपने लोगों से संवाद कर दिल जीत लेने की जो कला राजू श्रीवास्तव में थी, वो शायद ही अब देखने को मिले। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेकर पूरे देश में छा जाने का उदाहरण पेश किया है राजू ने। ऐसे हर दिल अजीज कॉमेडी किंग, हास्य कलाकर राजू श्रीवास्तव को कनपुरिए कभी नहीं भूल पाएंगे।
Everyone's eyes filled with tears after hearing the news of Raju Srivastava's death. We will never get to see his lively laughter now. The art of winning hearts by communicating with his people in typical Kanpuriya dialect was hardly seen in Raju Srivastava. By taking birth in a middle-class family, Raju has set an example of covering the whole country. Kanpur will never be able to forget such Har Dil Aziz comedy king, comedian Raju Srivastava.
#Rajusrivastava #Neighbours