कॉमेडी किंग (comedy king) के नाम से इस देश के दिल पर राज करने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) (Raju Srivastav) ने हमेशा हमेशा के लिए अपनी आंखें मूंद ली हैं (Raju Srivastava Death)। दिल्ली के एम्स (AIIMS) हॉस्पिटल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस लीं (Raju Srivastava Passed Away)। उनके निधन से देश में शोक की लहर दौड़ गई है (Raju Srivastava Dead)। उनके चाहने वालों को इस खबर से सदमा पहुंचा है। 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। वे ज़िंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे, लेकिन आखिरकार वे मृत्यु से परास्त हो गए, और अपने सभी चाहने वालों को ग़मगीन कर गए।
#RajuSrivastavaDead #RajuSrivastavaDeath #RajuSrivastavaExpire