महाराष्ट्र में शिंदे और उद्धव गुट में शिवसेना को लेकर तो घमासान मचा ही हुआ है उसके साथ ही दशहरा रैली को लेकर भी दोनों गुट आमने-सामने दिख रहे हैं. उद्धव ठाकरे शिवजी पार्क में दशहरा रैली करना चाहते हैं वहीं शिंदे भी रैली करने पर अड़े हुए हैं।
#eknathshinde #uddhavthackeray #shivajipark #dussehrarally