Maharashtra :Shivaji Park में Dussehra Rally करना क्यों है Thackeray - Shinde के लिए महत्वपूर्ण |

HW News Network 2022-09-21

Views 2

ठाकरे गुट को शिवाजी पार्क में रैली की इजाजत को लेकर मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने अब तक कोई फैसला नहीं sunaya है। शिवसेना की सालाना दशहरा रैली खास होती है। isase पहले पार्टी सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे संबोधित kiya करते थे .तो उनके निधन के बाद se उद्धव ठाकरे ne byoraa sambhaala hai.। शिवसेना में पहली बार कोई ताकतवर गुट अलग हुआ है, इसलिए शिंदे खुद अपनी दशहरा रैली आयोजित कर रहे हैं। bmc ने अब तक पूर्व सीएम ठाकरे को शिवाजी मैदान में रैली की इजाजत नहीं दी है। इसलिए ठाकरे हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गए हैं। कोर्ट उनकी याचिका पर 27 सितंबर को सुनवाई करेगी। शिवसेना की ओर से हाईकोर्ट में याचिका अनिल देसाई ने दायर की है। उन्होंने याचिका में कहा है कि हमने बीएमसी से रैली की इजाजत के लिए अगस्त में आवेदन दिया था, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं किया गया है। इसलिए हाईकोर्ट बीएमसी को हमें रैली की इजाजत देने का निर्देश दे।

#UddhavThackeray #EknathShinde #Shivsena #ShivajiPark #BalThackeray #BMC #BJP #HWNews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS