मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ठगी का एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला खुद को एसडीएम (SDM) बताकर लोगों को झांसा देकर काफी समय से लूट रही थी। वो लोगों पर रौब जमाने के लिए राज्यपाल (Governor) का हस्ताक्षर किया हुआ कागज भी अपने साथ रखती थी। एक कपड़ा व्यापारी के साथ उसने ठगी की तो उसने पुलिस में महिला कि शिकायत की। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पता चला कि वो पीएससी (PSC) के एग्जाम में फेल हो गई थी तो वो फर्जी एसडीएम (Fake SDM) बन गई.
#Madhyapradesh #fakesdmgotarrested #ladybecamefakesdm
madhya pradesh, crime news, indore news, fake lady sdm got arrested, lady got arrested by police, lady became fake sdm and targetted unemployeed and businessmen, lady had shown governor signed document to the people, fake sdm lady robbed a cloth dealer, cloth dealer complained in against of fake lady sdm, appointment letter of many departments got recovered by fake sdm, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़