In Uttar Pradesh, Bahraich DSP Shrestha Thakur arrested fake DM's steno. A Natwarlal, fake DM's steno, has been arrested by Risia DSP Superstar Thakur. He was seeking a share in lakhs of rupees for the family suffering from the rule in the murder case of Dalit youth in Lauki village a year and a half ago. Watch this video for more details.
उत्तर प्रदेश से एक चौकाने वाला मामला सामने आया हैं । जी हाँ डीएम का स्टेनो बनकर वसूली करने वाले एक नटवरलाल को रिसिया सीओ श्रेष्ठा ठाकुर ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें की वह व्यक्ति डेढ़ साल पहले लौकी गांव में हुई दलित किशोर की हत्या के मामले में शासन से पीड़ित परिवार को मिली लाखों की धनराशि में हिस्सा मांग रहा था। वहीं पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत सीओ रिसिया से की थी। मामले में कार्रवाई शुरू हुई तो नटवर लाल पुलिस की गिरफ्तार में आ गया। आरोपी नटवरलाल को जेल भेज दिया गया है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |