आगरा के दयालबाग के वीर नगर की महिलाओं ने सौरभ चौधरी के नेतृत्व में ग्रीन गैस लिमिटेड कार्यालय में प्रदर्शन किया। नारेबाजी की आवाज सुनकर जीएम विनय भारद्वाज ने अंदर बुलाया समस्या बताने को कहा। सौरभ चौधरी ने बताया कि 2018 में 50 मकानों के फॉर्म भरकर 1300 रुपए की रसीद काटकर घरों में फिटिंग कर दी, लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं किए।
पिछले हफ्ते ग्रीन गैस के अधिकारियों ने कहा था की सर्वे करवाने के लिए टीम भेजी जाएगी, अभी तक कोई टीम नही आई। जीएम ने लिखित में आश्वासन दिया है 20 सितंबर से काम शुरू कर दिया जाएगा। नगर निगम से परमिशन ले ली है । प्रदर्शन करने वालों में सत्यवीर चौधरी, धर्मवीर चौधरी, राजकुमारी, एकता, कमलेश, उर्मिला, शालिनी, मोनी देवी, चंद्रावती, सुशीला, मीना, सरस्वती, दीपा, मंजू आदि उपस्थिति रही