गरोठ- गरीब परिवार की महिलाओं के लिए चलाई गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अब बंद हो गई है लेकिन इस योजना के बंद होने के बाद भी एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। दरअसल राजू भाई निवासी ग्राम बंजारी का खेड़ा ने अपने मोबाइल नंबर पर एक मैसेज देखा, मैसेज में गैस टंकी बुकिंग को लेकर सूचित किया गया। इस पर राजू भाई के पति सूरज ने एजेंसी पर आकर संपर्क किया, जब एजेंसी से सूरज को संतुष्टि नहीं हुई तो सूरज ने इसकी शिकायत एसडीएम केसी ठाकुर को की। जिस पर एसडीएम ठाकुर ने तुरंत संज्ञान लेते हुए खाद्य अधिकारी आराधना खड़िया को मामले की जांच के लिए आदेश दिया वहीं तुरंत मामले पर कार्रवाई करते हुए खाद्य अधिकारी आराधना खड़िया अनिकेत एचपी गैस एजेंसी पर पहुंची और मामले की पड़ताल की और राजू भाई के पति सूरज को भी एजेंसी पर बुलाया। मामले की सूचना मिलने पर पत्रकार भी वहां पहुंचे, लेकिन मामले में मोबाइल नंबर की हेरफेर और एक व्यक्ति द्वारा दो जगह उज्जवला योजना कनेक्शन के आवेदन को लेकर पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया। वहीं सूरज बार-बार खाद्य अधिकारी आराधना खड़िया को यह कहता रहा कि पिछले 2 साल से इस कनेक्शन के लिए मैं एजेंसी के चक्कर काट रहा हूं और आज मुझे यह कहकर वापस लौटा दिया गया कि आपका यहां आवेदन रिजेक्ट हो चुका है क्योंकि आपने एक साथ दो जगह आवेदन किए वहीं खाद्य अधिकारी आराधना खड़िया ने भी सूरज बंजारा को समझाया कहीं ना कहीं इस पूरे वाकिया में गरीब सूरज के परिवार को कनेक्शन ना मिल यह सब देख कर खाद्य अधिकारी भी मायूस नजर आई।