आपने सीरियल किलर के किस्से तो अधिकतर सुने होंगे परंतु जब सीरियल ठग की बारी आती है तो आप भी चौंक जाते हैं भोपाल में एक ऐसा ही सीरियल ठग है जो कई व्यापारियों को ठग चुका है और व्यापारियों के लिए सिरदर्द बन गया है राजधानी भोपाल के अवधपुरी,कोलार,पिपलानी,हबीबगंज और शाहपुरा समेत तमाम थाना क्षेत्र में नटवरलाल ने व्यापारियों को ठगा है और अलग अलग तरीके से यह नटवरलाल बहाने बनाता है और ठग कर फरार हो जाता है